Motivational poems हमारे दिल में उत्साह और प्रोत्साहन भरती है। Motivational Poem in Hindi For Students के इस ब्लॉग में हम आप लोगों के लिए मोटिवेशनल पोएम इन हिंदी लाये है, जब आप अपने जीवन में अकेले या टूटे हुए महसूस करेंगे तो उस समय आप motivate हो सकते है ।
प्रेरणादायक Motivational Poem in Hindi
जहां आत्मविश्वास है, साहस शक्ति अपार ।
विजय स्वयं आती वहां ले फूलों के हार ।।
जो करता संकल्प दृढ़ करता मन से काम ।
विजय वही पाता सदा होता जगत में नाम ।।
हिम्मत कभी ना हार यह लो साहस से काम ।
लक्ष्य प्राप्ति से पूर्व तुम लो ना कभी विश्राम ।।
बडो आत्मविश्वास से होना मत भयभीत ।
मन के हारे हार है मन के जीते जीत है ।।
Chhote Bacchon Ki Poem
जब भी अपना मुंह खोलो,
सच बोलो बस सच बोलो ।
सच बोलो मीठा बोलो,
कभी नहीं देखा बोलो ।
झूठ बोलना कभी नहीं,
कभी ना कहना अभी नहीं ।
मेहनत करते जाओगे,
आगे बढ़ते जाओगे ।
सबसे अच्छे बन कर तुम,
जग में नाम कमाओ ।
LAST WORD
ये poem आप अपने स्कूल के प्रोग्राम में भी सुना सकते है, और आपको Motivational Poem In Hindi कैसी लगी comment करके जरूर बताइएगा । अगर आप को ये कविता पसंद आया है तो इस अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करियेगा ।
whatsapp से भी आप शेअर कर सकते है नीचे whatsapp काम icon है ।


0 टिप्पणियाँ