Bacchon Ki Poem
नमस्ते दोस्तों,
आप सभी का स्वागत है मेरे इस Blog मे, हमारा आज का विषय है bacchon ki poem ( बच्चों के लिए कविता ) जो की एक famous poem है ।
![]() |
| chhote bacchon ki poem |
बच्चों के लिए कविता
अच्छे-अच्छे काम करो,
रोज सुबह या शाम करो।
पढ़ो लगाकर मन ज्यादा,
थोड़ा-सा आराम करो।
अच्छे बनकर दिखलाओ ।
नाम करो सब का रोशन,
प्यारे बच्चे कहलाओ ।
दुख ना किसी को पहुंचाओ,
सबको ही तुम अपनाओ।
मदद करो सबकी मन से,
प्यार सभी का तु पाओ ।
LAST WORD
ये chhote bacchon ki poem आप को कैसी लगी comment करके जरूर बताइएगा । अगर आप को ये कविता पसंद आया है तो इस अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करियेगा ।
whatsapp से भी आप शेअर कर सकते है नीचे whatsapp काम icon है ।
Other Post
Motivational Poem in Hindi | अगर इरादे पक्के हैं तो, मुश्किल कोई काम नहीं ।
Topper kaise bane | 2023 me 100% Guarantee.
आँखो की रोशनी कैसे बढ़ाएं ? | आंखों की रोशनी कैसे बढ़ाएं और चश्मा कैसे हटाएं ?
हवा कहां से आती है? | हवा कैसे चलती है ?
सभी लोगो का रंग अलग-अलग क्यों होते हैं ?


0 टिप्पणियाँ