सिर दर्द और आँखों में दर्द के कारण
स्वास्थ्य के नियमों का पालन न करने पर ही हम अस्वस्थ होते हैं। सिर दर्द और आँखों में दर्द के कारण शरीर में गंदगी या विषैले पदार्थ का एकत्रित होना है। जब हम आवश्यकता से अधिक भोजन कर लेते हैं तो उसका जो भाग हजम हो जाता है वह तो मल के रूप में निकल जाता है परंतु जो भाग हमने आवश्यकता से अधिक लिया है वह हमारी आंतो में विष पैदा कर देता है। वह अत्यंत भयानक होता है, इसका पता हमें कब्ज से चलता है।
![]() |
| सिर और आँखों में दर्द |
नींद की कमी
आंखों की खराबी
सिर दर्द आंखों की खराबी से भी होता है अगर सिर दर्द दोष हो और बराबर बना रहे हो तो अपनी आंखों को अवश्य दिखा लीजिए, क्योंकि आंख की खराबी से हुए सिर दर्द के लिए चश्में का उपयोग ही एकमात्र उपचार है।
शरीर के किसी भी हिस्से की खराबी की सूचना हमें सिर दर्द से मिलती है। यदि हम सिर दर्द की और ध्यान ना दे तो समस्या और भी बढ़ जाती है। वास्तव में सिर दर्द कोई बीमारी नहीं है बस दूसरी बीमारी के शुरू होने का संकेत मात्र है। जैसे आंख, पेट और कान का सीधा संबंध सिर से है। अगर इन अंगो में से किसी भी अंग में गड़बड़ी होती है तो तुरंत पहले सिर दर्द शुरू हो जाएगा।
LAST WORD
OTHER POST
हवा कहां से आती है? | हवा कैसे चलती है ?
सभी लोगो का रंग अलग-अलग क्यों होते हैं ?
Motivational Poem in Hindi | अगर इरादे पक्के हैं तो, मुश्किल कोई काम नहीं ।
Topper kaise bane | 2023 me 100% Guarantee.
आँखो की रोशनी कैसे बढ़ाएं ? | आंखों की रोशनी कैसे बढ़ाएं और चश्मा कैसे हटाएं ?


0 टिप्पणियाँ