बुखार आने पर शरीर गर्म क्यों होता है ? | Human body fever cause reason. | Alamfactz

बुखार सामान्य तौर पर किसी संक्रमण के रोग द्वारा उत्पन्न होता है रोग फैलाने वाले रोगाणु शरीर के रक्त में एक तरह का विषैला पदार्थ छोड़ते हैं जो रक्त में पहुंचकर शरीर के तापमान को उत्तेजित करता है । बुखार मे शरीर का तापमान बढ़ जाना एक असामान्य घटनाक्रम के कारण होता है इससे शरीर की त्वचा में स्थित रक्त नलिकाएं संकुचित हो जाती है इसी कारण शरीर का ताप बढ़ जाता है ।


     



यह बढ़ा हुआ ताप कोशिकाओं के उपायचयन को तीव्र कर देता है जिससे शरीर की ऊष्मा तीव्र गति से बढ़ जाती है । हाँ जब तक एक विशेष सीमा तक बढ़ जाता है तो रक्त नलिकाओं में फैल जाता है और रक्त का प्रवाह तेज हो जाता है जिससे रक्त त्वचा की बाहरी परत को स्पर्श करने लगता है, इस कारण रोगी को शरीर में गरमाहट महसूस होती है । जैसे - जैसे रक्त का प्रवाह बढ़ता है रोगी का शरीर तेज गर्म हो जाता है ।
   जब रोगी औषधियों द्वारा विषाक्त द्रव को खून से अलग कर देता है तो उसका तापमान सामान्य हो जाता है ।

   



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

How to Upload Image URL in Student Nives | Alamfactz